उत्तराखंड

Uttarakhand Panchayat Elections : सीएम ने मतदाताओं से की वोट करने की अपील, कहा- “पंचायतें हैं ग्रामीण विकास की नींव, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं वोट देकर”….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (uttarakhand panchayat elections) के अंतर्गत कल होने वाले मतदान के लिए प्रदेशवासियों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में हर मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र की मजबूती, मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है. मुख्यमंत्री ने समस्त मतदाताओं विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. उन्होंने कहा कि हर मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है.

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के सभी जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में होने वाले प्रथम चरण का मतदान होना है. इसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 948 पदों सापेक्ष 2247 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. प्रधान ग्राम पंचायत के 3393 पदों सापेक्ष 9731 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1507 पदों सापेक्ष 4980 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. सदस्य जिला पंचायत के 201 पदों सापेक्ष 871 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. दिनांक 24.07.2025 को प्रथम चरण के होने वाले मतदान में लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Related Articles

Back to top button