उत्तराखंड

हल्द्वानी हिंसा: हल्द्वानी पहुंचने लगी पैरामिलिट्री फोर्स

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में गुरुवार को अवैध मदरसा तोड़े जाने की कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में राज्य सरकार द्वारा मांगी गई पैरामिलिट्री फोर्स हल्द्वानी पहुंच गई है। एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स शहर में पहुंच चुकी है। बाकी अन्य चार पैरामिलिट्री फोर्स कुछ देर में हल्द्वानी पहुंच जाएगी। इसके बाद उन सभी को दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा की तरफ भेजा जाएगा। जिसके बाद उनकी तैनाती की जाएगी।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शनिवार को केंद्र से पैरा मिलिट्री फोर्स की चार कंपनियों की मांग की थी। जिसके बाद रविवार को केंद्र की तरफ से भारी संख्या में पह पैरा मिलिट्री फोर्स हल्द्वानी पहुंच गई है। दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में इनकी तैनाती की जाएगी

Related Articles

Back to top button