उत्तराखंड

Uttarakhand weather Update: इन जिलों में बारिश – ओलावृष्टि का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार देर अचानक गढ़वाल और कुमाऊं के कई इलाकों में गरज के बार बारिश हुई तो शनिवार सुबह भी कई इलाकों में बारिश हुई।

मौसम विभाग ने शनिवार को देहरादून में तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, व पिथौरागढ़ के ज्यादातर क्षेत्रों और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में कहीं कहीं बहुत हल्की वर्षा होने का अनुमान है। 4000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button