उत्तराखंड

ट्रक-सूमो की आमने-सामने टक्कर, 10 घायल

श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित बागवान के पास सड़क हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घायलों के नाम :-
अजय (47 वर्ष) पुत्र लेखूं मल ग्राम जूना ओल्ड बालेज अहमदाबाद
सोनिया (17 वर्ष) पुत्री अजय निवासी उपरोक्त
काजल (22 वर्ष) पत्नी अजय निवासी उपरोक्त
मोहित (22 वर्ष) पुत्र अजय निवासी उपरोक्त
प्रिया (21) पत्नी अरुण निवासी दिल्ली
यूबी (03) पुत्री अरुण निवासी दिल्ली
अरुण ( 37) पुत्र नामालूम,( प्रिया का पति ) निवासी दिल्ली
एकांत राठौर ( 25) पुत्र रामपाल राठौर निवासी गाजियाबाद
जितेंद्र (24 )पुत्र हंसी लाल निवासी मथुरा उम्र 24 वर्ष
रोहित (23) पुत्र कालीचरन निवासी ना मालूम
सेमुअल (25) मसीह पुत्र सुरजीत मसीह निवासी गुमानी वाला ऋषिकेश ( चालक टाटा सुमो)

Related Articles

Back to top button