देश
बम धमकी से खौफ में दिल्ली व मुंबई हाई कोर्ट, बम निरोधक दस्ते ने की तलाशी

दिल्ली हाई कोर्ट में सुबह अचानक सुरक्षा बढ़ा दी गई जब ई-मेल से धमकी दी गई कि परिसर में तीन बम रखे गए हैं। मेल में यह भी कहा गया कि दोपहर 2 बजे तक विस्फोट हो जाएगा। इसके बाद तुरंत कोर्ट को खाली करा दिया गया।
उसी दिन बॉम्बे हाई कोर्ट को भी इसी तरह का मेल मिला, जिसके बाद वहां भी जजों और वकीलों को बाहर निकालना पड़ा।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां दोनों जगह तैनात रहीं। बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और स्पेशल सेल ने कई घंटों तक तलाशी ली लेकिन कोई बम नहीं मिला। अधिकारियों का कहना है कि धमकीबाज मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए साइबर जांच जारी है।