देश
सेब उत्पादकों को मिली सौगात, कश्मीर से दिल्ली तक चली पहली तेज़ रफ्तार कार्गो ट्रेन

कश्मीर घाटी के किसानों और बागवानों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नौगाम रेलवे स्टेशन से पहली कार्गो पार्सल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन मंगलवार को दिल्ली पहुंचेगी।
JPP-RCS योजना के अंतर्गत शुरू हुई यह सेवा प्रतिदिन 23-24 टन सामान लेकर जाएगी। खासकर सेब जैसी नाशवंत फसलों को समय पर दिल्ली की मंडियों तक पहुँचाने में यह ट्रेन बेहद अहम साबित होगी।
अभी तक किसान अपने माल को ट्रक के ज़रिये भेजते थे, लेकिन बार-बार हाईवे बंद होने और ट्रैफिक जाम से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता था। अब सीधी ट्रेन सेवा से यह समस्या दूर होगी और किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिलेगा।
मनोज सिन्हा ने कहा कि इस कदम से घाटी का एक्सपोर्ट सेक्टर मजबूत होगा और आने वाले समय में कश्मीर के सेब पूरी दुनिया में नई पहचान बनाएंगे।