रेल से दागी गई अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, सरकार ने विदेशी चांदी के आभूषणों पर लगाया आयात प्रतिबंध

भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने पहली बार रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता लगभग 2,000 किलोमीटर है।
परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर रेंज से किया गया। रेल लॉन्चर प्रणाली के जरिये दागी गई इस मिसाइल ने तय सभी तकनीकी मानकों को पूरा किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे भारत की सामरिक शक्ति में एक बड़ा कदम बताते हुए वैज्ञानिकों और DRDO की टीम को बधाई दी। यह परीक्षण भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल करता है जिनके पास रेल-आधारित कैनिस्टर लॉन्च क्षमता मौजूद है।
वहीं, केंद्र सरकार ने घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विदेशी सिल्वर ज्वैलरी के आयात पर 31 मार्च 2026 तक रोक लगा दी है। सरकार ने सिल्वर आभूषणों को “फ्री” श्रेणी से हटाकर “रेस्ट्रिक्टेड” श्रेणी में डाल दिया है। इसका मतलब है कि अब कोई भी आयातक बिना सरकारी अनुमति इन आभूषणों को नहीं मंगा पाएगा।
सरकार का मानना है कि यह कदम घरेलू कारीगरों और आभूषण उद्योग की रक्षा करेगा और मुक्त व्यापार समझौतों का दुरुपयोग रोक पाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह फैसला भारतीय बाजार में चांदी के आभूषणों की मांग और उत्पादन दोनों को बढ़ावा देगा।




