उत्तराखंड

निगम चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल : डॉ. जसविंदर सिंह

देहरादून। देहरादून नगर निगम के चुनाव के लिये महानगर कांग्रेस द्वारा पार्षद पद के लिये चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी कार्यकर्ताओं से आवेदन पत्र लेने का सिलसिला आज भी जारी रहा। आवेदन करने के लिये कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। आवेदन का आज दूसरा और अन्तिम दिन था। महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा।
चुनाव लड़ने के लिये कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता है कि निगम चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल है। गोगी ने कहा कि अब आगे आवेदनों की गहन स्क्रूटनी की जाएगी। इस क्रम में वरिष्ठ नेताओं से भी रायशुमारी की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जिस तरह से सत्ताधारी दल के धनबल और सत्ताबल से कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता लड़े उससे यह स्पष्ट हो गया है कि देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल का संगठन जमीन पर बहुत मजबूत है। निगम चुनाव में इस ताकत का सही दिशा में प्रयोग करने भर की देर है।
मसूरी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि हमने मसूरी विधानसभा से समाज के सभी वर्गों के कार्यकर्ताओं को आवेदन करने हेतु प्रेरित किया है ताकि सभी का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button