उत्तराखंड

Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे ऑफलाइन काउंटर, जानिए कहां कितने Counter होंगे…

उत्तराखंड: 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जारी है. लेकिन बिना पंजीकरण के आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन काउंटर खोले जाएंगे. 60 काउंटर खोलने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि चारधाम पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. 60 प्रतिशत ऑनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं. जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन होंगे. वैसे तो अभी तक 14 लाख से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है. यात्रा शुरू होने पर बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में बिना पंजीकरण के श्रद्धालु आते हैं. जिन्हें रजिस्ट्रेशन करने में काफी दिक्कत होती है.

ऐसे में सरकार ने इस बार पंजीकरण काउंटर बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत हरिद्वार में 12 और ऋषिकेश में 20 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएंगे. विकास नगर में भी 15 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलेंगे. इसके अलावा श्रीनगर, उत्तरकाशी, बड़कोट, पांडुकेश्वर और हीना में दो-दो काउंटर खुलेंगे.

Related Articles

Back to top button