3 महीनों की डीबीटी सहायता राशि जारी, वात्सल्य योजना के 15 हजार से अधिक बच्चों को मिला सहारा

देहरादून, 6 सितंबर।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभार्थियों के लिए 3 महीनों की वित्तीय सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से जारी की। कुल 4 करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुँचे।
रेखा आर्या ने बताया कि जून माह में 5308 लाभार्थियों को 1 करोड़ 59 लाख 24 हजार रुपये, जुलाई माह में 5276 लाभार्थियों को 1 करोड़ 58 लाख 28 हजार रुपये तथा अगस्त माह में 5242 लाभार्थियों को 1 करोड़ 57 लाख 26 हजार रुपये भेजे गए।
यह योजना वर्ष 2020 में कोविड महामारी में माता-पिता खोने वाले बेसहारा बच्चों की मदद के लिए शुरू की गई थी। सरकार इन बच्चों को प्रतिमाह ₹3000 देती है। मई 2025 तक की राशि पहले जारी की जा चुकी थी।
उन्होंने कहा कि योजना का लाभ तब तक मिलेगा जब तक लाभार्थी 21 वर्ष की आयु का न हो जाए। बालिका लाभार्थियों के विवाह या लाभार्थियों के सेवायोजित होने पर उन्हें योजना से बाहर कर दिया जाता है।
इस मौके पर विभागीय निदेशक बंसी लाल राणा, सीपीओ अंजना गुप्ता और डिप्टी सीपीओ राजीव नयन भी मौ
जूद रहे।