देश

दवाइयों के दाम तय, मेरोपेनम-सुलबैक्टम इंजेक्शन 1,938 रुपये प्रति शीशी

केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत पहुंचाते हुए 42 सामान्य दवाइयों की खुदरा कीमत तय कर दी है। इनमें ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक और इप्का लेबोरेट्रीज की दवाइयां भी शामिल हैं।

 

निर्धारित कीमतों के अनुसार –

 

मेरोपेनम और सुलबैक्टम इंजेक्शन: 1,938.59 रुपये प्रति शीशी

 

माइकोफेनोलेट मोफेटिल: 131.58 रुपये प्रति टैबलेट

 

एबॉट हेल्थकेयर की क्लैरिथ्रोमाइसिन एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट: 71.71 रुपये प्रति टैबलेट

 

 

इन दवाओं का मुख्य उपयोग ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद ऑर्गन रिजेक्शन रोकने और बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज में किया जाता है।

 

इसी साल फरवरी में राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने सभी दवा कंपनियों को आदेश जारी किया था कि वे तय की गई कीमतों की सूची डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को उपलब्ध कराएं।

Related Articles

Back to top button