देश/दुनियाविदेश

कीव जल उठा: एक नन्हा जीवन और प्रशासनिक भवन पर टूट पड़ा ड्रोन हमला

रविवार की अँधेरी रात में जब हर कोई नींद में था, तब अचानक ड्रोन और मिसाइलों की बौछार ने कीव को दहला दिया। 800 से ज़्यादा शाहेद ड्रोन और कई मिसाइलें शहर के ऊपर मंडराईं—और पहली बार, कैबिनेट का समर्पित भवन क्षतिग्रस्त हुआ, उसका छत धू-धूकर जलने लगी ।

 

हाथ मलते हुए बचावकर्मी मलबे से एक नन्हे बच्चे का और उसकी माँ का शव निकाले—जीवन की नाजुकता एक बार फिर ज अहिर हो गई । आस-पड़ोस में रहने वाले लोग शोर, बमबारी, ध्वंस और बचाव कार्यों की दबी आवाज़ों में डूबे रहे।

 

यूक्रेन ने जवाब में रूसी तेल पाइपलाइन को निशाने पर लिया—यह छोटा नहीं, एक ज़िम्मेदार संदेश था कि हर हमले का जवाब मिलना तय है । राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने विदेशों से कहा—यह सिर्फ खबरें नहीं, यह हकीकत है, और अब ज़्यादा सैन्य समर्थन की ज़रूरत है ।

Related Articles

Back to top button