एनएआरआई 2025 विवाद: अधूरी जानकारी पर महिला आयोग ने पीवैल्यू एनालेटिक्स को फिर से बुलाया

देहरादून, 8 सितंबर 2025:
एनएआरआई 2025 रिपोर्ट के विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। रिपोर्ट में देहरादून को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताया गया, जिस पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने कंपनी को तलब किया।
सुनवाई में कंपनी के प्रतिनिधि मयंक ढैय्या उपस्थित हुए, लेकिन आयोग के सवालों के जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट एकेडमिक रिसर्च के तहत तैयार की गई थी और किसी शहर की छवि को नुकसान पहुँचाने का उद्देश्य नहीं था।
लेकिन आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने उनके जवाबों को अपर्याप्त मानते हुए सख्त नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट और सर्वेक्षण पूरी तरह संदेहास्पद लग रहे हैं।
आयोग ने अब कंपनी के प्रबंध निदेशक, प्रमुख इन्वेस्टिगेटर व सहायक इन्वेस्टिगेटर को 15 सितंबर की अगली सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। साथ ही, एक सप्ताह के भीतर सर्वे से संबंधित सभी दस्तावेज, मीटिंग मिनट्स, प्रश्नावली और प्रतिभागी महिलाओं की स्पष्ट प्रोफाइल आयोग को जमा करनी होगी।
महिला आयोग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी संतोषजनक जवाब नहीं मिले तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।