देश
दूध ब्रांड्स की नई प्राइस लिस्ट: मदर डेयरी ने दिया तोहफा, अमूल और सांची ने जेब ढीली की

ग्राहकों को अब दूध खरीदने में अलग-अलग अनुभव मिलेगा।
मदर डेयरी ने दूध व डेयरी उत्पादों की कीमतें घटाकर ग्राहकों को राहत दी है।
अमूल ने जनवरी में कटौती की थी लेकिन मई से सभी दूध वेरिएंट्स ₹2 महंगे कर दिए।
सांची मिल्क ने भी ₹2 प्रति लीटर दूध महंगा किया।
हेरिटेज फूड्स ने संकेत दिया है कि वह अपने दूध और अन्य उत्पादों को महंगा करेगी।
Parag और Dodla Dairy जैसी कंपनियों के शेयर बाजार में तेजी से उछले, जो इस सेक्टर में ग्राहकों और निवेशकों की दिलचस्पी को दिखाता है।