देश
हिमाचल-उत्तराखंड में आफत की बारिश: मंडी में 3 की मौत, देहरादून में बादल फटने से हालात खराब

उत्तर भारत में इस वक्त आसमान से आफत बरस रही है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है।
हिमाचल के मंडी ज़िले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई।
शिमला में भारी भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिससे कई वाहन बह गए और पर्यटक फंस गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति पर खुद नज़र बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बातचीत कर राहत-बचाव कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।