उत्तराखंडउत्तराखण्ड

देहरादून-बेंगलुरु फ्लाइट सेवा हुई शुरू, विमान पर झलकी उत्तराखंड की “ऐपण” कला

आज (16 सितम्बर 2025) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई सीधी उड़ान का शुभारंभ किया। इस सेवा से उत्तराखंड की राजधानी अब सीधे आईटी सिटी बेंगलुरु से जुड़ गई है।

 

यह उड़ान न सिर्फ पर्यटन बल्कि व्यापार और शिक्षा जगत के लिए भी बेहद अहम मानी जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस अवसर पर विमान के टेल हिस्से पर उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कला को प्रदर्शित किया है, जो यात्रियों के लिए खास आकर्षण रहेगा।

 

सरकार का कहना है कि यह फ्लाइट राज्य की कनेक्टिविटी को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी और उत्तराखंडी कला व संस्कृति को भी नई पहचान मिलेगी।

Related Articles

Back to top button