मनोरंजन
Lokah: Chapter 1 – Chandra बनी 2025 की 12वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म

कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म Lokah: Chapter 1 – Chandra ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 2025 की 12वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है।
फिल्म को देशभर में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सफलता फिल्म की दमदार कहानी, शानदार निर्देशन और मुख्य अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन की मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस की वजह से संभव हुई। समीक्षकों ने भी फिल्म के विज़ुअल्स और संगीत की सराहना की है।