देश

वित्त मंत्री का ऐलान: जीएसटी दरों में कटौती से जनता को ₹2 लाख करोड़ का फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शुक्रवार को कहा कि जीएसटी दरों में किए गए बड़े सुधार से जनता को सीधा लाभ मिलेगा। इस सुधार के बाद लगभग ₹2 लाख करोड़ रुपये लोगों की जेब में रहेंगे, जिससे वे खर्च और निवेश कर पाएँगे।

 

नए बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे। अब तक जीएसटी की चार दरें (5%, 12%, 18%, 28%) लागू थीं, लेकिन इन्हें घटाकर केवल दो दरों (5% और 18%) में बांटा गया है।

 

वित्त मंत्री ने बताया कि इस सुधार का मुख्य उद्देश्य टैक्स ढांचे को सरल बनाना और लोगों के पास ज्यादा पैसा छोड़ना है। सरकार का मानना है कि जब लोगों के पास अतिरिक्त धन होगा तो वे ज्यादा सामान और सेवाएँ खरीदेंगे। इसका सीधा फायदा उद्योग जगत और रोजगार को मिलेगा।

 

आर्थिक विश्लेषकों का कहना है कि इस सुधार से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि देश की आर्थिक वृद्धि को भी मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Back to top button