खेल
सुपर-4 में भारत की एंट्री, ओमान को 21 रन से मात

भारत ने एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में ओमान को हराकर सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 188 रन बनाए। संजू सैमसन ने 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में 38 रन बनाकर तेज़ शुरुआत दी जबकि तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 29 रन जोड़े।
जवाब में ओमान की टीम ने जोरदार बल्लेबाज़ी की। आमिर कलीम (64 रन) और हम्माद मिर्ज़ा (51 रन) ने भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। हालांकि अंततः ओमान 20 ओवर में 167/4 ही बना पाया।
भारत के लिए गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह सबसे अहम रहे जिन्होंने अपना 100वाँ T20I विकेट भी लिया।
इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गया है।