उत्तराखंडराजनीती

कांग्रेस पार्टी को हासिल होगी पांचो लोकसभा क्षेत्रो में सफलता

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने लोकतंत्र के महापर्व पर शान्तिप्रिय चुनाव के लिए देवभूमि उत्तराण्ड की महान मतदाताओं तथा मतदान में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई दी है। इस अवसर पर उन्होंने यह कहा कि प्रदेशभर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्राप्त मतदान के रूझानों तथा कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रति मतदाता के उत्साहपूर्ण व्यवहार से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी को पॉचों लोकसभा क्षेत्रो में सफलता हांसिल होगी जिससे देश में समावेशी सतत् विकास के संकल्प को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बैंक बिल्डिंग रानीखेत में मतदान किया। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रा. आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय छडायल सुयाल हल्द्वानी, हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री ने माजरा आईटीआई देहरादून, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपने विघानसभा क्षेत्र बृनाड चकराता, प्रदेश काग्रेेस के पूर्व अध्यक्ष लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपने गृह क्षेत्र पैठाणी, अल्मोडा लोकसभा के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अपने गृह क्षेत्र लोब बागेश्वर, टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने लंढौरा मूसरी, प्रकाश जोशी ने अपने गांव खेमपुर नन्दपुर गेबुवा बूथ कालाढॅूगी, बिरेन्द्र रावत ने बीएसएम रूड़की में अपने मतदान का प्रयोग किया। उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने अपने गृह क्षेत्र पिथौरागढ़ में मतदान में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button