उत्तराखंड

मांगे ना माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी

देहरादून। चारधाम होटल एसोसिएशन ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर अपनी तीन सूत्री मांग पत्र उनको दिया। मांगे ना माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
आज यहां चारधाम होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी व पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी से वार्ता कर 31 मई से प्रस्तावित आंदोलन, प्रदर्शन को निम्न आश्वासनों के साथ स्थगित किया। उन्होंने मांग रखी है कि यात्रा में कमी को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन 3000—4000 अतिरिक्त यात्रियों को धामों में भेजने की संस्तुति शासन से की गयी साथ ही ऑफ लाइन पंजीकरण को खोलने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। उन्होंने यात्रियों को अनावश्यक जगह—जगह रोकने पर भी सहमति जतायी है। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि उक्त मांगों पर उचित व त्वरित कार्यवाही न होने पर आचार संहिता समाप्त होते ही पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वार्ता में चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के अध्यक्ष श्ौलेन्द्र मटूडा, सचिव सुभाष सिंह कुमाई व जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश राणा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button