उत्तराखंड

फायर फाइटर्स ने जंगल में लगी आग को बुझाया

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा फायर फाइटर्स ने कसार देवी और कलमटिया के पास जंगल में लगी आग को त्वरित कार्यवाही कर बुझाया।
आज कसार देवी के पास जंगल में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
आग को firefighter ने फायर बीटर एवं हरी पत्तियों की सहायता से बुझाया। तत्पश्चात् कलमटिया होटल इंपीरियल के पीछे आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पास जंगल में लगी आग को एमएफई से पंपिंग कर एक होज रील फैलाकर बुझाया गया।
फायर फाइटर्स में फायर सर्विस अल्मोड़ा टीम से लीडिंग फायरमैन अजब सिंह, फायर सर्विस चालक हरि सिंह, फायरमैन दीपक मार्छाल, महिला फायरकर्मी भावना, बबीता, सरोज, पूजा शामिल थी।

Related Articles

Back to top button