उत्तराखंड

Uttarakhand News: सरकार ने लिया बड़ा फैसला! पाकिस्तानी हिंदुओं के चारधाम यात्रा में आने पर लगा रोक, 77 लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन…

देहरादून: पाकिस्तानी हिंदुओं के चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) में आने पर रोक लगा दी गई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद उनके लिए यात्रा का रास्ता बंद कर दिया गया है. 77 पाकिस्तानी हिंदुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था.

लेकिन अब सरकार के आदेश के बाद ये लोग चारधाम यात्रा नहीं कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का निर्देश दिया है. बता दें कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख के पार जा चुका है. इसमें विदेश से 24 हजार 729 श्रद्धालुओं ने भी यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है.

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन के आंकड़े-

  • यमुनोत्री धाम के लिए 3 लाख 38 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
  • गंगोत्री धाम के लिए 3 लाख 68 हजार यात्रियों का रजिस्ट्रेशन
  • केदारनाथ के लिए 7 लाख 9,552 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन
  • बद्रीनाथ धाम के लिए 6 लाख 25 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

20 मार्च से शुरू हुआ है रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई है. पहले दिन 20 मार्च को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों ने कंट्रोल रूम में संपर्क कर जानकारी हासिल की थी. 08 अप्रैल को 961 और 07 अप्रैल को 803 लोगों ने कंट्रोल रूम में संपर्क किया. पर्यटन विकास परिषद के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार कॉल आ रही हैं.

Related Articles

Back to top button