मनरेगा के नाम बदलने के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, 10 जनवरी से पूरे उत्तराखंड में चरणबद्ध आंदोलन

केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने और उसमें किए गए बदलावों के विरोध में कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने ऐलान किया है कि वह 10 जनवरी से पूरे उत्तराखंड में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। इस आंदोलन के तहत जिला मुख्यालयों से लेकर ब्लॉक और गांव स्तर तक प्रदर्शन किए जाएंगे।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा गरीबों और ग्रामीण मजदूरों की जीवनरेखा है। इसका नाम बदलना और स्वरूप में बदलाव करना गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है। पार्टी का आरोप है कि सरकार इस योजना को धीरे-धीरे कमजोर करने की कोशिश कर रही है, जिससे लाखों मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट आ सकता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन के दौरान रैलियां, धरना-प्रदर्शन, जनसभाएं और हस्ताक्षर अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही गांव-गांव जाकर लोगों को मनरेगा के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। कांग्रेस ने साफ किया है कि जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
पार्टी का दावा है कि मनरेगा ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है और इसे कमजोर करना किसानों, मजदूरों और गरीब परिवारों के साथ अन्याय होगा। इसलिए कांग्रेस इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी।




