उत्तराखण्ड

चटख धूप से हुई दिन की शुरुआत, आज भी सताएगी गर्मी, कल से बदलेगा मौसम

उत्तराखंड में अप्रैल की शुरुआत चटक गर्मी के साथ हुई है। आज भी दिन की शुरुआत चटख धू से हुई। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेशभर में गर्मी आज भी परेशान करेगी। हालांकि कल (आठ अप्रैल) से प्रदेशभर में मौसम बदलने के आसार हैं। इसके चलते गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमाना के अनुसार सात अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। दून की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है।

आने वाले दिनों में आठ से 10 अप्रैल तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं। प्रदेशभर के अधिकतर हिस्से में बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button