मनोरंजन
बिग बॉस 19 में दूसरा कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान, मृदुल घायल और बसीर बने कप्तान

बिग बॉस 19 का घर हमेशा ड्रामा और सरप्राइज से भरा रहता है। इस हफ्ते जब दूसरा कैप्टेंसी टास्क खेला गया तो माहौल पूरी तरह बिगड़ गया।
टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी आमने-सामने आ गए। झड़प इतनी बढ़ गई कि अभिषेक के धक्के से मृदुल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके नाक और होठ से खून बहने लगा। यह दृश्य देख घरवाले सकते में आ गए और तुरंत मेडिकल टीम बुलाई गई।
बिग बॉस ने स्थिति को देखते हुए टास्क को बीच में ही रोक दिया। हालांकि अंततः टास्क के परिणाम के आधार पर बसीर अली को नया कप्तान घोषित किया गया।
घर के सदस्यों में इस घटना को लेकर गुस्सा और दुख दोनों है। सोशल मीडिया पर भी फैन्स ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।