मनोरंजन

Bigg Boss 19 में अमाल मलिक का बड़ा खुलासा – “अनु मलिक ने परिवार को तोड़ा, पापा डिप्रेशन में गए”

टीवी शो Bigg Boss 19 हर दिन नए ट्विस्ट और खुलासे लेकर आ रहा है। इस बार शो में म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने अपने चाचा अनु मलिक और पिता डब्बू मलिक के रिश्तों की कड़वी सच्चाई सामने रखी।

 

अमाल ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा भाई का साथ दिया और उनके करियर को संवारने में मेहनत की। लेकिन जब अनु मलिक को Bollywood Stardom मिला तो उन्होंने भाई को ही धोखा दे दिया। इस सदमे से उनके पिता टूट गए और डिप्रेशन की दवाइयों का सहारा लेना पड़ा।

 

उन्होंने यह भी बताया कि परिवारिक पार्टियों में उनके माता-पिता को Ignore किया जाता था। हालांकि, अमाल ने अनु मलिक की महत्वाकांक्षा की तारीफ करते हुए उन्हें “भूखा शेर” कहा।

Related Articles

Back to top button