128 वोट की बढ़त से उपराष्ट्रपति बने सी. पी. राधाकृष्णन — मतदान में 98% स्पर्धा

भारत का उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को सम्पन्न हुआ। वर्तमान महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन (एनडीए) ने 452 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी, बी. सुदर्शन रेड्डी (आई.एन.डी.आई.ए. ब्लॉक) को 300 वोट मिले ।
यह चुनाव जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से जुलाई में इस्तीफा देने वायदा की जगह हुआ । संविधान के अनुसार शीघ्र चुनाव हुआ और मतदान 10 बजे से 5 बजे तक संसद भवन में हुआ; 767 सांसदों ने मतदान किया ।
मतगणना शाम 6 बजे शुरू हुई; 752 वोट वैध, 15 अवैध रहे; मतदान प्रतिशत रहा 98.2% । जीत की घोषणा राजसभा सेक्रेटरी-जनरल एवं रिटर्निंग ऑफिसर पी. सी. मोदी द्वारा की गई ।
प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और राष्ट्रपति मुर्मू सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने राधाकृष्णन को बधाई दी । विपक्ष ने परिणाम को राजनीतिक लड़ाई जारी रखने की प्रेरणा बताया ।