खेल
एशिया कप 2025: बवाल और बॉयकॉट की चर्चा के बीच आज दुबई में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें

एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला आज रात दुबई में होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीत चुकी हैं और अब उनकी नज़रें जीत की इस लय को जारी रखने पर होंगी।
भारत पिछले दस सालों से एशिया कप में पाकिस्तान पर हावी रहा है। इस कारण फैंस को एकतरफा जीत की उम्मीद है, मगर पाकिस्तान की टीम इस बार हर हाल में सरप्राइज देना चाहेगी।
इस मैच को लेकर बॉयकॉट और विवाद की आवाज़ें भी उठ रही थीं, लेकिन अब पूरा ध्यान क्रिकेट पर है। दुबई स्टेडियम में लाखों की निगाहें इस मुकाबले पर होंगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खेला जाने वाला यह मैच केवल खेल ही नहीं बल्कि दोनों देशों के रिश्तों की नब्ज़ भी दिखाएगा।