देश
कॉपीराइट केस में ए.आर. रहमान को राहत: दिल्ली HC ने ‘वीरा राजा वीरा’ पर लगी पाबंदी हटाई

संगीतकार ए.आर. रहमान के लिए बुधवार का दिन राहत लेकर आया जब दिल्ली हाईकोर्ट ने पोनियिन सेलवन 2 (2023) के गीत ‘वीरा राजा वीरा’ पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया।
याद दिला दें कि अप्रैल 2025 में जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह ने कहा था कि यह गीत ‘शिव स्तुति’ से प्रेरित होकर नहीं बल्कि लगभग नकल की तरह रचा गया है। इस आधार पर रहमान और निर्माताओं पर ₹2 करोड़ का डिपॉजिट, गीत के क्रेडिट्स बदलने और पब्लिक रिलीज़ रोकने जैसे आदेश लगाए गए थे।
लेकिन, अब जस्टिस सी. हरि शंकर और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने कहा कि “एकल जज ने गलत दृष्टिकोण अपनाया।” पीठ ने स्पष्ट किया कि यह आदेश कॉपीराइट विवाद के अंतिम नतीजे को प्रभावित नहीं करेगा।




