देश
दिवाली पर केंद्र सरकार का तोहफ़ा — DA और DR में 3% की बढ़ोतरी, लाखों कर्मचारियों-पेंशनर्स को फायदा

केंद्र सरकार ने त्योहारों से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
इस बढ़ोतरी के बाद DA/DR की दर अब 55% से बढ़कर 58% हो जाएगी। यह संशोधन 1 जुलाई 2025 से लागू होगा।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस फैसले से लगभग 49.19 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68.72 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। वहीं, सरकार पर इसका वित्तीय बोझ सालाना करीब ₹10,083.96 करोड़ पड़ेगा।
कैबिनेट का कहना है कि यह निर्णय 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है, ताकि बढ़ती महंगाई से कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिल सके।




