भारत की बेटियों का जलवा! पाकिस्तान को 88 रनों से हराया, महिला ODI में दर्ज की लगातार 12वीं जीत

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की बेटियों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों के बड़े अंतर से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में लगातार 12वीं बार जीत दर्ज की है।
कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए। भारत की ओर से रिचा घोष, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह बिखर गई और 159 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत की गेंदबाजी में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने कमाल दिखाया। दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, पाकिस्तान की ओर से सिद्रा अमीन ने 81 रन बनाकर संघर्ष किया लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके।
मैच के दौरान एक विवाद भी देखने को मिला जब दीप्ति शर्मा का तेज थ्रो सिद्रा अमीन को जा लगा जिससे उन्हें हल्की चोट आई। हालांकि, बाद में सब कुछ सामान्य रहा।
मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह जीत देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने टीम की एकजुटता और मेहनत की सराहना की।




