अन्य प्रदेश

ICU में त्रासदी: SMS अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में आग से 7 की मौत, कई आरोपों के बीच जांच तेज

एसएमएस अस्पताल, जयपुर में रविवार की रात को एक भयंकर दुर्घटना हुई, जब ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित ICU वार्ड में आग लग गई। इस आपदा में सात लोगों की जान चली गई। आग और धुएँ की चपेट में आने के कारण मरीजों को हालत गंभीर हो गई। 

घटना की समयावधि कुछ इस प्रकार है: रात करीब 11:10 बजे न्यूरो वार्ड के स्टोर रूम से पहले धुएँ की आवाजें सुनी गईं। मरीजों और तीमारदारों ने स्टाफ को सूचना दी, लेकिन वे नहीं समझ पाए। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। 

ICU इंचार्ज ने स्वीकार किया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। आग तेजी से फैल गई और जहरीली गैसें ICU में कितनी जल्दी फैल गईं, इसका अंदाज़ा मरीजों और तीमारदारों को खुद करना पड़ा। 

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ward में अग्निशमन उपकरण ठीक से मौजूद नहीं थे या वे काम नहीं कर रहे थे। आइसीयू में कुछ कर्मचारियों और स्टाफ ने, जब धुआँ फैला, बाहर निकलना ही बेहतर समझा। 

हताहतों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों के परिजन अस्पताल प्रशासन और राज्य सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं। सरकार ने घटना की सुनवाई की कमेटी गठित कर दी है।  

Related Articles

Back to top button