LG Electronics India की धमाकेदार एंट्री! शेयर 50.44% प्रीमियम पर लिस्ट, मार्केट कैप पहुंचा ₹1 लाख करोड़ के पार

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड (LG Electronics India Ltd) ने मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार में ऐतिहासिक शुरुआत की। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹1,715 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस ₹1,140 से करीब 50.44% प्रीमियम पर था। वहीं, एनएसई पर शेयर ₹1,710.10 पर खुले।
कंपनी का आईपीओ 7 अक्टूबर को खुला था और 9 अक्टूबर को बंद हुआ था। इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जहां आईपीओ को 54 गुना तक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। यह पूरा इश्यू “ऑफर फॉर सेल” (OFS) था, जिसमें मौजूदा प्रमोटर्स ने अपने शेयर बेचे।
लिस्टिंग के साथ ही LG Electronics India का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ (₹1 ट्रिलियन) के आंकड़े को पार कर गया। यह 2008 के बाद भारत का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।
विश्लेषकों के अनुसार, कंपनी की मजबूत ब्रांड वैल्यू, घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में पकड़ और प्रॉफिटेबिलिटी ने निवेशकों को आकर्षित किया है। वहीं, गवर्नेंस फर्म InGovern ने ₹4,717 करोड़ के टैक्स और रॉयल्टी विवाद को संभावित जोखिम के रूप में चिन्हित किया है।




