उत्तराखंडउत्तराखण्ड

उत्तराखंड@25: सीएम धामी बोले- पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नया इतिहास रच रहा उत्तराखंड, रजत जयंती समारोह की तैयारियां तेज

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रजत जयंती कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कार्यक्रमों को भव्य, व्यवस्थित और जनसहभागिता पर केंद्रित बनाया जाए।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ने बीते वर्षों में विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य अगले 25 वर्षों के लिए ‘विकसित उत्तराखंड’ का रोडमैप तैयार करेगा।
रजत जयंती समारोह 1 से 11 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें राज्य की उपलब्धियों का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी तथा भविष्य की योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्सव सिर्फ जश्न का नहीं, बल्कि आत्ममंथन और नए संकल्प का अवसर है।

Related Articles

Back to top button