खेल

IND vs AUS 1st T20: आज भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच लाइव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला आज (29 अक्टूबर 2025) कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत टी20 विश्वकप से पहले अहम मानी जा रही है।
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1:15 बजे होगा।
टीवी पर इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और ऑनलाइन दर्शक इसे Disney+ Hotstar ऐप पर देख सकते हैं।
भारत की टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श कप्तानी कर रहे हैं।
दोनों टीमें नई रणनीति और युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी। इस सीरीज़ में कई उभरते भारतीय खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button