विदेश
मक्का से मदीना जा रही उमराह-बस टैंकर से टकराई: 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत

सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मक्का से मदीना जा रही एक उमराह-बस डीजल टैंकर से टकरा गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में लगभग 42 भारतीय तीर्थयात्री की मौत की आशंका है।
पुलिस और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मृतकों में 11 बच्चे भी शामिल बताए गए हैं। बताया गया है कि घायलों और मृतकों में कई यात्री हैदराबाद के थे, इसलिए वहाँ की राज्य सरकार ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है ताकि प्रभावित परिवारों को सहायता दी जा सके।
इस दुखद दुर्घटना ने भारत और सऊदी दोनों जगहों पर संवेदना और चिंता की लहर पैदा कर दी है, क्योंकि उमराह पर जाने वाले भारतीय तीर्थयात्री दुर्घटना की चपेट में आए हैं।




