
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 5 दिसंबर 2025 को मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान रेपो रेट में 0.25% की कटौती का ऐलान किया। इसके बाद रेपो रेट घटकर 5.25% पर आ गया है। इस फैसले से होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सहित सभी बेहद जरूरी कर्जों पर EMI में राहत मिलने की उम्मीद है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की यह कमी आम ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी व्यक्ति ने 20 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लिया है, तो 0.25% कम ब्याज दर की वजह से पूरे लोन टेन्योर में लगभग ₹74,000 का फायदा होगा। EMI भी हर महीने कुछ सौ रुपये तक कम हो जाएगी।
RBI का यह कदम महंगाई को काबू में रखते हुए आर्थिक गतिविधियों को गति देने की दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा है। बैंक अब अपनी MCLR और EBLR दरें घटाकर उपभोक्ताओं को इस राहत का लाभ देंगे।




