बिग बॉस 19’ को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। इस सीज़न की ट्रॉफी अभिनेता गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली है।

फिनाले एपिसोड के दौरान सलमान खान ने गौरव को बिग बॉस 19 की चमचमाती ट्रॉफी और ₹50 लाख की नकद राशि प्रदान की। शो के अंतिम चरण में गौरव और फरहाना भट्ट टॉप 2 कंटेस्टेंट के रूप में पहुंची थीं, जहां कड़े मुकाबले के बाद गौरव खन्ना ने बाज़ी मार ली।
फिनाले की रात कई खास परफॉर्मेंसेज़, भावुक पलों और सस्पेंस से भरी रही। अंत में सलमान खान ने जैसे ही गौरव का नाम घोषित किया, घर के अंदर से लेकर बाहर मौजूद दर्शकों तक हर तरफ जश्न का माहौल बन गया। गौरव लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं, लेकिन रियलिटी शो में उनकी जीत ने उनके फैन्स को बेहद खुश कर दिया है।
ट्रॉफी के साथ-साथ गौरव को ₹50 लाख का कैश प्राइज और एक लग्ज़री कार भी मिली, जो उन्हें शो के दौरान ही हुए एक टास्क में ऑफर की गई थी। वहीं, फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप बनीं और अपने शांत, संतुलित गेम की वजह से पूरे सीजन चर्चा में रहीं।




