उत्तराखंडउत्तराखण्ड

हरिपुरा जलाशय क्षेत्र में बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान: 60 अतिक्रमणकारियों को नोटिस, धार्मिक स्थल भी कार्रवाई की जद में

उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर उधम सिंह नगर जिले में प्रशासन ने सिंचाई विभाग की जमीनों से अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ा अभियान शुरू कर दिया है। विशेष रूप से गदरपुर क्षेत्र के हरिपुरा जलाशय और ठंडानाला गांव के आसपास लंबे समय से हो रहे अवैध कब्जों की जांच की गई। अभियान के दौरान टीम ने पाया कि सिंचाई विभाग की भूमि पर कई कच्चे और पक्के अवैध निर्माण, झोपड़ियां, व्यवसायिक ढांचे और चार धार्मिक स्थल अवैध रूप से खड़े कर दिए गए हैं।

कार्रवाई के तहत कुल 60 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन नोटिस में स्पष्ट निर्देश है कि सभी कब्जाधारक 15 दिनों के भीतर स्वयं अवैध ढांचे हटाएं, अन्यथा प्रशासन बुलडोज़र कार्रवाई करेगा और उससे जुड़े खर्च भी संबंधित व्यक्तियों से वसूले जाएंगे।

इस अभियान में अपर जिलाधिकारी, सिंचाई विभाग, राजस्व टीम और पुलिस बल शामिल रहा। अधिकारियों ने मौके पर सर्वेक्षण कर अवैध कब्जों का नक्शा भी तैयार किया। प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button