इस हफ्ते धमाल मचाएंगे OTT रिलीज़: ‘Superman’ आज JioHotstar पर, कई नई वेब सीरीज़ भी लाइन-अप में

इस हफ्ते OTT दर्शकों के लिए मनोरंजन का ज़बरदस्त पैक तैयार है। फिल्मों और वेब सीरीज़ की एक लंबी सूची अलग-अलग प्लेटफार्मों पर रिलीज़ होने जा रही है। सबसे ज़्यादा चर्चा में है जेम्स गन (James Gunn) द्वारा निर्देशित फिल्म Superman, जो आज 11 दिसंबर 2025 से JioHotstar पर स्ट्रीम होने जा रही है। सुपरहीरो यूनिवर्स के फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे और अब यह आखिरकार OTT पर उपलब्ध हो रही है।
इसके अलावा कई नई वेब सीरीज़ भी अपनी रिलीज़ के लिए तैयार हैं। इनमें ‘सिंगल पापा’, ‘मिसेज देशपांडे’ और ‘रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब’ प्रमुख रूप से शामिल हैं। पारिवारिक रिश्तों, सामाजिक मुद्दों और खेल-आधारित कहानियों पर आधारित ये सीरीज़ दर्शकों को अलग-अलग शैली में मनोरंजन का अनुभव देने वाली हैं।
OTT प्लेटफॉर्म्स ने दिसंबर के इस दूसरे हफ्ते को खास बनाने के लिए रोमांच, भावनाओं और एक्शन से भरपूर कंटेंट पेश किया है। दर्शक अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न शैलियों की फिल्मों और शोज़ को एक ही सप्ताह में देख सकेंगे।




