एक क्लिक में मिलेगी सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी: सीएम धामी ने ‘मेरी योजना पोर्टल’ किया लॉन्च

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 दिसंबर 2025 को देहरादून में राज्य के बहुप्रतीक्षित ‘मेरी योजना पोर्टल’ का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। यह पोर्टल केंद्र और उत्तराखंड सरकार की सभी योजनाओं को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराकर नागरिकों तक सरल और पारदर्शी तरीके से जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य से बनाया गया है।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस पोर्टल पर केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीमों से लेकर राज्य की कल्याणकारी योजनाओं तक—सैकड़ों योजनाओं की जानकारी एक ही क्लिक में उपलब्ध होगी। इससे पात्र लाभार्थियों को यह पता लगाने में आसानी होगी कि वे किन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया क्या है।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह पोर्टल उत्तराखंड को डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में एक नई दिशा देगा। कार्यक्रम क्रियान्वयन सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पोर्टल का इंटरफ़ेस उपयोगकर्ता-अनुकूल है और आने वाले समय में इसे और अधिक इंटरैक्टिव बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पहल राज्य सरकार की ‘डिजिटल उत्तराखंड’ की दृष्टि को आगे बढ़ाती है और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं तक पहुँच को आसान बनाती है।




