मनोरंजन

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर 6 खाड़ी देशों में बैन, पाकिस्तान-विरोधी कंटेंट पर रोक — जानें पूरी जानकारी

रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ जहां भारत में शानदार कमाई कर रही है, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे बड़ा झटका लगा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, खाड़ी के 6 देशों — बहरीन, कुवैत, ओमान, क़तर, सऊदी अरब और यूएई में इस फिल्म को रिलीज़ की अनुमति नहीं दी गई है। इन सभी देशों के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को “पाकिस्तान-विरोधी थीम” के आधार पर बैन कर दिया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कहानी में कुछ ऐसे दृश्य और डायलॉग हैं जिन्हें इन देशों ने राजनीतिक रूप से संवेदनशील माना। इसके चलते ‘धुरंधर’ की ओवरसीज़ कमाई पर भी असर पड़ रहा है, क्योंकि खाड़ी देश भारतीय फिल्मों की कमाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इससे पहले भी कई भारतीय फिल्मों को इसी तरह की थीम के चलते बैन का सामना करना पड़ा है। इनमें Fighter (2024), Sky Force (2025), The Diplomat (2025), Article 370 (2024), Tiger 3 (2023), The Kashmir Files (2022) जैसी फिल्में शामिल हैं, जिन्हें कुछ देशों के सेंसर बोर्ड ने रिलीज़ की अनुमति नहीं दी थी।

Related Articles

Back to top button