देश

पीएम मोदी 15 से 18 दिसंबर तक तीन देशों के दौरे पर, भारत-ओमान CEPA पर लगेगी मुहर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 18 दिसंबर के बीच तीन देशों की महत्वपूर्ण विदेश यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का दौरा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करना है। खास बात यह है कि यह दौरा भारत-जॉर्डन के बीच 75 वर्षों के राजनयिक संबंधों और भारत-ओमान के 70 वर्षों के कूटनीतिक रिश्तों के ऐतिहासिक अवसर पर हो रहा है।

इस बीच, 12 दिसंबर को भारत की केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने भारत-ओमान के बीच समग्र आर्थिक भागीदारी समझौते (Comprehensive Economic Partnership Agreement – CEPA) को मंजूरी दे दी है। इससे पहले इसी सप्ताह ओमान की शूरा काउंसिल ने भी इस मुक्त व्यापार समझौते को अपनी स्वीकृति दी थी। उम्मीद है कि इस अहम व्यापारिक समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी की 17–18 दिसंबर को मस्कट यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए जाएंगे।

भारत-ओमान CEPA का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार को नई गति देना है। वर्ष 2024-25 में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 10.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। इस समझौते के तहत टैरिफ में कटौती की जाएगी और व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button