विदेश

सीरिया में अमेरिका का बड़ा सैन्य हमला, ISIS के 70 से अधिक ठिकानों पर हवाई स्ट्राइक

मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने सीरिया में आतंकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट) के ठिकानों पर बड़ा हवाई हमला किया है। अमेरिकी सेना ने यह कार्रवाई 19 दिसंबर 2025 को की, जिसमें ISIS के 70 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया।

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह हवाई हमला ISIS के ठिकानों, हथियार डिपो, प्रशिक्षण शिविरों और कमांड सेंटर्स को पूरी तरह नष्ट करने के उद्देश्य से किया गया। हमले में लड़ाकू विमान, ड्रोन और अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

अमेरिका ने साफ किया है कि यह कार्रवाई सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों पर हुए हालिया हमलों के जवाब में की गई है। इस सैन्य ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button