देश
VB-G RAM G विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी, ग्रामीण रोजगार और आजीविका को मिलेगी नई दिशा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी VB-G RAM G विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति की स्वीकृति के साथ यह विधेयक अब कानून बन गया है, जिससे देश की ग्रामीण रोजगार व्यवस्था को नया ढांचा मिलेगा।
सरकार के अनुसार, इस कानून का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को अधिक सशक्त, टिकाऊ और परिणाम-आधारित बनाना है। VB-G RAM G के तहत रोजगार के साथ-साथ आजीविका सृजन, कौशल विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
नया कानून ‘विकसित भारत’ के विज़न को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे ग्रामीण नागरिकों को बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराए जा सकें और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले।




