न्यू ईयर ईव पर डिलीवरी संकट: 31 दिसंबर को स्विगी, जोमैटो और ब्लिंकिट के डिलीवरी पार्टनर्स की देशव्यापी हड़ताल

नए साल के जश्न से ठीक पहले देशभर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 31 दिसंबर 2025 को स्विगी, जोमैटो और ब्लिंकिट समेत कई ऑनलाइन फूड और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के डिलीवरी पार्टनर्स ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल का असर न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर और ग्रोसरी डिलीवरी सेवाओं पर पड़ने की आशंका है।
डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि उन्हें कम भुगतान, बढ़ते काम का दबाव और सुरक्षित कार्य परिस्थितियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर 10 मिनट डिलीवरी मॉडल को लेकर डिलीवरी कर्मचारियों में नाराज़गी है, क्योंकि इससे सड़क हादसों और मानसिक दबाव का खतरा बढ़ गया है।
हड़ताल करने वाले डिलीवरी पार्टनर्स न्यूनतम प्रति ऑर्डर भुगतान तय करने, बीमा सुविधा, दुर्घटना सुरक्षा और काम के घंटे तय करने जैसी मांगें उठा रहे हैं। अगर हड़ताल सफल रही, तो 31 दिसंबर को देर रात तक ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को भारी असुविधा हो सकती है।



