धर्म/संस्कृति

नए साल पर शिरडी साईं बाबा के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 23 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा

नए साल के मौके पर महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर में भक्तों की आस्था एक बार फिर देखने को मिली। वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी पहुंचे। इस दौरान मंदिर में भक्तों द्वारा 23 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया गया।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह चढ़ावा केवल नकद राशि तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें सोना, चांदी, हीरे और विदेशी मुद्रा भी शामिल रही। नए साल के पहले दिन मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना, काकड़ आरती और शेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने बताया कि दान पेटियों में मिली राशि की गिनती और मूल्यांकन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया गया। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम भी किए थे। मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह चढ़ावा साईं बाबा के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button