देशधर्म/संस्कृति

देशभर में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व, अलाव की लौ में जलीं खुशियों की उम्मीदें

देशभर में आज लोहड़ी का पावन पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सुबह से ही उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। घर-घर में अलाव जलाए गए, लोगों ने पारंपरिक गीत गाए और एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं।

लोहड़ी को रबी फसल की कटाई की शुरुआत और सूर्य के उत्तरायण होने के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन तिल, गुड़, मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकॉर्न को अग्नि में अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। खासतौर पर जिन घरों में इस वर्ष शादी हुई हो या संतान का जन्म हुआ हो, वहां लोहड़ी का उत्सव विशेष रूप से भव्य तरीके से मनाया गया।

शाम होते ही मोहल्लों, कॉलोनियों और गांवों में सामूहिक अलाव प्रज्वलन हुआ, जहां ढोल की थाप पर युवाओं ने भांगड़ा और गिद्दा किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस लोकपर्व का आनंद लिया। बाजारों में भी रौनक देखने को मिली और मिठाइयों व पारंपरिक खाद्य सामग्री की खरीदारी जोरों पर रही।

Related Articles

Back to top button