उत्तराखंड

सिल्थाम चौकी के नए भवन की भूमि का सीओ ने किया निरीक्षण

पिथौरागढ़। पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी द्वारा आज सिल्थाम चौकी के लिए चिन्हित नई भूमि का निरीक्षण किया गया। नया भवन अब सिल्थाम से लिन्ठ्यूड़ा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थापित किया जाएगा। यह नया भवन आधुनिक तकनीकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा, जिसमें पुलिस कर्मियों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर सीओ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता उच्च रखने हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए और सम्पूर्ण कार्य का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता उत्तराखण्ड पेयजल निगम मुख्यालय देहरादून, श्री जयांक पाण्डेय और एसएचओ श्री ललित मोहन भी मौजूद रहे। इस नए भवन के निर्माण से क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार आएगा और इससे जनता की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button